झारखण्ड में Online लगान का भुगतान करना, भुगतान की स्थिति, और पिछला भुगतान यह सब सर्विसेस अब ऑनलाइन हो चुकी है Jharbhoomi पोर्टल पर यह उपलब्ध है। इस लेख को पढ़कर आप आसानी से इन सब सर्विसेस का लाभ उठा पायेंगे।
Services Available on Jharbhulagan Jharkhand
- रजिस्टर ll देखे
- बकाया देखे
- पिछली भुगतान देखे
- ऑनलाइन भुगतान करे
- भुगतान की स्थिति देखे
- Other Services
ऑनलाइन भुगतान करे
- झारखण्ड में ऑनलाइन भुगतान करने के लिये अधिकृत jharbhulagan.jharkhand.gov.in पोर्टल पर जाये बादमे ऑनलाइन भुगतान करे इस सर्विस पर क्लिक करे।
- यहा अपना जिला का नाम, अंचल नाम, हल्का नाम और मौजा नाम सूचि में से चुने बादमे दिये गये विकल्पो में से कोई एक विकल्प चुनकर जानकारी दर्ज करके Captcha कोड भरे और खोजे बटन पर क्लिक करे।
- रिजल्ट आने के बाद आपको रैयत का नाम दिखेगा जानकारी की पुष्टि करके देखे बटन पर क्लिक करे।
- यहा आपको पंजी ll का विवरण, प्लाट का विवरण और लगान का विवरण यह सब जानकारी मिलेगी इसमें आपको बकाया देखे बटन पर क्लिक करे।
- एक बार फिर आपको पंजी ll का विवरण दिखेगा और उसके साथ बकाया राशि का विवरण भी आयेगा इन सब की जाँच करे और ऑनलाइन भुगतान करे बटन पर क्लिक करे। इसके बाद वेबसाइट पर दि गई सूचनाओ का पालन करके भुगतान करदे।