झारभूमि झारखंड (2024) भू नक्शा, रजिस्टर २ Online देखे

झारभूमि झारखंड एक ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भूमि अभिलेखों को डिजिटल बनाना और सुव्यवस्थित करना है। यह पोर्टल नागरिकों को भूमि से संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्रदान करता है, जिससे उन्हें किसी सरकारी कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नही है।

Land Records Available on Jharbhoomi Jharkhand

  • Land Records (RoR) >>
    • अपना खाता देखे
    • रजिस्टर २ देखे
    • खाता एंव रजिस्टर २ देखे  
    • पंजी २ – खेसरा वार विवरण  
    • खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखे  
  • भूमि बैंक
  • ऑनलाइन आवेदन (Online Mutation, DCLR Appeal, Land Demarcation)
  • आवेदन स्तिथि (Mutation, Land Damarcation)
  • भू नक्शा  
  • जिला की वेबसाइट
  • झारभूमि संपर्क जानकारी  
  • Other Services/Schemes
  • अबुआ आवास योजना (पक्का घर पाए)
  • मईया सम्मान योजना झारखण्ड (आवेदन शुरू)

Jharbhoomi Jharkhand पर RoR (जमीन की जानकारी) Online देखे

झारभूमि पोर्टल पर आप जमीन की जानकारी ऑनलाइन ऑनलाइन निकाल सकते है इसमें आप अपना खाता, रजिस्टर २, खाता एंव रजिस्टर २, पंजी २ – खेसरा वार विवरण और खेसरा का सम्पूर्ण विवरण ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

Jharbhoomi Jharkhand

अपना खाता देखे

  • झारभूमि झारखण्ड पर अपना खाता देखने के लिए अधिकृत पोर्टल पर जाये बादमे अपना खाता देखे इस बटन पर क्लिक करे।
  • अपना खाता देखे पेज पर आने के बाद अपना जिला, अंचल, हल्का, किस्म जमीन और मौजा का नाम चुने।
  • खोजने के लिये दिये गये चार विकल्पो में से कोई एक विकल्प चुनकर संख्या दर्ज करे और Captcha दर्ज करके खाता खोजे बटन पर क्लिक करे।

  • दी गई जानकारी के हिसाब से आपके स्क्रीनपर रैयतधारी का नाम और अभिलेख की सूचि आयेगी इसमें से अपने अभिलेख के सामने दिये गये देखे बटन पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपके स्क्रीनपर अपना खाता की अधिकार अभिलेख नक़ल आयेगी इसमें आपको जमीन और रैयत की जानकारी मिलेगी।

रजिस्टर- II देखे

  • झारभूमि झारखण्ड पर रजिस्टर ll देखने के लिए अधिकृत पोर्टल पर जाये बादमे रजिस्टर ll देखे इस बटन पर क्लिक करे।
  • पंजी-ll प्रतिवेदन पेज पेज पर आने के बाद अपना जिला, अंचल, हल्का, और मौजा का नाम चुने।
  • खोजने के लिये दिये गये 6 विकल्पो में से कोई एक विकल्प चुनकर संख्या दर्ज करे और Captcha दर्ज करके खाता Search बटन पर क्लिक करे।

  • दी गई जानकारी के हिसाब से आपके स्क्रीनपर रैयत का नाम और पंजी-ll की सूचि आयेगी इसमें से अपने पंजी-ll के सामने दिये गये देखे बटन पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपके स्क्रीनपर पंजी – ll प्रति की नकल आयेगी इसमें आपको जमीन, रैयत और Mutation Cases की जानकारी मिलेगी।

खाता एंव रजिस्टर २ देखे

  • झारभूमि झारखण्ड पर खाता एंव रजिस्टर २ देखने के लिए अधिकृत पोर्टल पर जाये बादमे खाता एंव रजिस्टर २ देखे इस बटन पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपके स्क्रीनपर खाता एंव खेसरा संख्या के अनुसार रजिस्टर २ प्रति की नकल आयेगी इसमें आपको जमीन, और रैयत जानकारी मिलेगी।

पंजी २ – खेसरा वार विवरण  

  • झारभूमि झारखण्ड पर पंजी २ – खेसरा वार विवरण देखने के लिए अधिकृत पोर्टल पर जाये बादमे पंजी २ – खेसरा वार विवरण इस बटन पर क्लिक करे।
  • पंपंजी २ – खेसरा वार विवरण पेज पर आने के बाद अपना जिला, अंचल, हल्का, और मौजा का नाम चुने।
  • बादमे खाता नंबर, खेसरा संख्या और सुरक्षा कोड दर्ज करके रजिस्टर २ बटन पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपके स्क्रीनपर खाता संख्या एवम खेसरा संख्या के अनुसार रजिस्टर २ प्रति की नकल आयेगी इसमें आपको जमीन, और रैयत जानकारी मिलेगी।

खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखे  

  • खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखे पेज पर आने के बाद अपना जिला, अंचल, हल्का, और मौजा का नाम चुने।
  • खोजने के लिये दिये गये 6 विकल्पो में से कोई एक विकल्प चुनकर संख्या दर्ज करे और Captcha दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करे।

  • दी गई जानकारी के हिसाब से आपके स्क्रीनपर रैयत का नाम और खेसरा की सूचि आयेगी इसमें से अपने नाम के सामने दिये गये देखे बटन पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपके स्क्रीनपर खेसरा की सम्पूर्ण जानकारी आयेगी इसमें आपको खतियान, रजिस्टर २, लगान, दाखिल खारिज, न्यायालय के अधीन मामले, रजिस्ट्री, शहरी क्षेत्र, और Civil Court के विवरण की जानकारी मिलेगी।

झारखण्ड भू नक्शा (जमीन का नक्शा)Online Lagan भुगतान करे, स्थिति, बकाया देखे
Online म्युटेशन आवेदन, स्थिति
Visit the Official Portal
jharbhoomi.jharkhand.gov.in

झारभूमि संपर्क जानकारी

Shri Chandrashekhar (I.A.S)
Secretary (Revenue & Land Reforms)
06512446066
revenue_prinsec[at]yahoo[dot]co[dot]in
Shri Bhor Singh Yadav (I.A.S)
Director, LR & M
06512446066
dolrjh[at]gmail[dot]com