Jharbhoomi.nic.in Mutation (म्युटेशन), Status Check Jharkhand

झारखण्ड में Online Mutation Application, Status Check यह सब सर्विसेस अब ऑनलाइन हो चुकी है झारभूमि पोर्टल पर यह उपलब्ध है। इस लेख को पढ़कर आप आसानी से ऑनलाइन म्युटेशन के लिये आवेदन कर पायेंगे।

Mutation ऑनलाइन आवेदन

  • झारखण्ड में ऑनलाइन म्युटेशन आवेदन करने के लिये अधिकृत jharbhoomi.jharkhand.gov.in पोर्टल पर जाये बादमे ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करे।
Jharbhoomi.nic.in Mutation

  • अगर आप नये यूजर हो तो Registration करे और पुराने यूजर हो तो Login करले।

  • लॉगिन करने के बाद District, Circle, और Session चुने बामे Apply New Mutation बटन पर क्लिक करे।

  • ऑनलाइन म्युटेशन फॉर्म भरे इसमें आपको Applicant Details, Buyer Details, Seller Details, Plot Details, और Document Upload करने है जानकारी दर्ज करने के बाद अपना आवेदन Submit करदे।

म्युटेशन आवेदन स्थिति

  • यहा झारखण्ड के नक़्शे में से अपने District पर क्लिक करे बादमे Block पर क्लिक करे।

  • म्युटेशन आवेदन स्थिति जानने के लिये Mutation विकल्प चुने बादमे जिला, अंचल, वर्ष-सत्र चुनकर Captcha कोड दर्ज करे और Search बटन पर क्लिक करे।

  • आपके स्क्रीनपर दर्ज की गई जानकारी के अनुसार सूचि आयेगी इसमें आपको अपने म्युटेशन आवेदन के सामने दिये गये View बटन पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपके स्क्रीनपर म्युटेशन आवेदन की स्थिति आ जायेगी इसमें आपको पता चलेगा आपका आवेदन का क्या हुआ है।

Important Links

झारखण्ड भू नक्शा (जमीन का नक्शा)Online Lagan भुगतान करे, स्थिति, बकाया देखे
अपना खाता, रजिस्टर २, और खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखे

Leave a Comment